पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़िता के मुताबिक उसके बच्चे नहीं हो रहे हैं। ससुर उससे गंदी—गंदी बातें कर रहा था। पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची। जहां उसने पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष विनय कुमार का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी ससुर मजदूरी करता है। उसने विवाहिता को उस समय हवस का शिकार बनाया जब घर में कोई नहीं था।