scriptफिरोजाबाद: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल | Road accident two death vegetable traders in firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

फिरोजाबाद: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल

— थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में हुआ हादसा, सब्जी लेकर आगरा से जा रहे थे इटावा।

फिरोजाबादAug 03, 2021 / 05:06 pm

arun rawat

Internet Pic

Internet Pic

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। मंगलवार को यूपी के फिरोजाबाद में सब्जी लेकर आ रही एक मैक्स अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें—

साइबर अपराध से बचना चाहते हैं तो आज पुलिस के इस यूट्यूब चैनल से जुड़िए, फ्रॉड का शिकार होने से बचिए

सब्जी लेने गए थे आगरा
थाना जसवंत नगर इटावा क्षेत्र के गांव निलोई निवासी 40 वर्षीय अनुज पुत्र देशराज और 35 वर्षीय रामू पुत्र सुरेश चंद्र अपने दो साथियों के साथ आगरा की मंडी से सब्जी लेने गए थे। वह सब्जी व्यापारी हैं। सब्जी खरीदकर वह वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के प्रतापपुर चौराहे के समीप अचानक मैक्स अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मैक्स सवार सभी लोग नीचे दबने की वजह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने अनुज और रामू को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर शिकोहाबाद बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रतापपुर चौराहे के पास मैक्स पलट गई थी। अस्पताल में दो को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दो घायल हैं।

Hindi News / Firozabad / फिरोजाबाद: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल

ट्रेंडिंग वीडियो