फिरोजाबाद

सोरों कांवर लेने गए फिरोजाबाद के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

— थाना जसराना क्षेत्र के नगला धनी के रहने वाले थे मृतक, डीसीएम को पुलिस ने लिया कब्जे में।

फिरोजाबादAug 09, 2021 / 10:09 am

arun rawat

सड़क किनारे खड़ी टक्कर मारने वाली डीसीएम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। सावन के सोमवार को लेकर शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने के लिए सोरों कासंगज गंगाजल लेने गए फिरोजाबाद के दो कांविड़यों की सड़क हादसे में मौत हो गई। कांविड़यों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस हादसे में तीन अन्य कांवड़िए भी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें—

आगरा में छह दिन से लापता सेल्स मैनेजर का शव बोरे से बरामद

यह था पूरा मामला
थाना जसराना फिरोजाबाद क्षेत्र के गांव नगला धनी निवासी विक्रांत पुत्र राकेश (21 वर्ष), सुनील कुमार पुत्र रामसेवक (38 वर्ष) निवासी रनुआ खेड़ा फिरोजाबाद अपने साथी शीलेश पुत्र भोली सिंह (28 वर्ष), गौरी पुत्र राकेश कुमार (उम्र 18 वर्ष) निवासी ककरारी जसराना फिरोजाबाद, लाल किशन पुत्र मुंशी लाल (40 वर्ष) नगला घनी के साथ रविवार को कांवर लेकर सोरों कासगंज गए थे। वहां से कांवड़ में गंगाजल भरकर वह सभी रात्रि में ही फिरोजाबाद के लिए निकल लिए। वह सभी कांवर लेकर सड़क पर चलने लगे। तभी तेज गति से आई डीसीएम ने उन्हें रौंद दिया।
यह भी पढ़ें—

सात मंत्री, 50 एमएलए, पांच एमएलसी के साथ मंथन में जुटे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और सीएम योगी, विधानसभा चुनाव में होगा कुछ बड़ा
दो की मौत, तीन कांवड़ियां घायल
हादसे में विक्रांत और सुनील की मौत हो गई जबकि बाकी घायल हो गए। हादसे के बाद उनके साथ कांवर लेकर चल रहे कांविड़यों ने डीसीएम चालक संजू पुत्र टीकमराम निवासी रामपुर बुजुर्ग जनपद बरेली को पकड़कर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम चालक सहित घायल हुए कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस घटना के बाद मृतकों के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Hindi News / Firozabad / सोरों कांवर लेने गए फिरोजाबाद के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.