पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में शुक्रवार को रेमंड शोरूम के मैनेजर का शव शोरूम के अंदर फंदे से लटका मिला। शोरूम अंदर से बंद होने के कारण दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। जहां शव फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस आत्महत्या के कारण जानने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें— ताजनगरी में प्रीपेड विद्युत मीटर लगाने की तैयारी, सबसे पहले इंडस्ट्रियल, कॉमर्शियल व सरकारी कार्यलयों में लगेंगे मीटर दक्षिण थाना क्षेत्र का मामलापूरा मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के रेमंड शोरूम का है। जहां शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे शोरूम खोलने पहुंचे कर्मचारी ने शोरूम का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद था। इसकी जानकारी कर्मचारियों ने शोरूम के अन्य लोगाों को दी। किसी तरह गेट तोड़कर अंदर घुसे कर्मचारी दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो सामने शोरूम के 25 वर्षीय मैनेजर अमन का शव फंदे पर लटका हुआ देखकर हैरान रह गए। सूचना पर सीओ हरिमोहन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें— कासगंज पहुंची मां अन्नपूर्णा, पूजा अर्चना को पलक बिछाए खड़े रहे शहरवासी जीभ निकली थी बाहरमृतक की जीभ बाहर निकली हुई थी और कान में ईयर लीड लगी हुई थी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मृतक की किसी से फोन पर बात चल रही होगी और तभी कुछ ऐसा हुआ होगा कि उसको नागवार गुजरा होगा। तभी उसने प्लास्टिक के तार से दूसरी मंजिल पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था और आगरा में रह रहा था। इस मामले को लेकर सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल से काल डिटेल निकाली जा रही है कि आखिर मरने से पहले किन—किन लोगों से उसकी बात हुई थी।