फिरोजाबाद

राष्ट्रपति की एक झलक पाने को आउटर पर तपती धूप में खड़े रहे लोग, फिर भी मिली निराशा

— प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर सुबह से ही डीएम और एसएसपी समेत काफी संख्या में मौजूद रहा था पुलिस फोर्स।

फिरोजाबादJun 25, 2021 / 04:17 pm

arun rawat

टूंडला रेलवे स्टेशन से गुजरती प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेसिडेंटिशयल एक्सप्रेस फिरोजाबाद से गुजर चुकी है। सुबह से ही स्टेशन पर डीएम और एसएसपी समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर काफी तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी गई थीं।
यह भी पढ़ें—

प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस की सुरक्षा का गुरुवार को हुआ ट्रायल, डीएम और एसएसपी रहे मौजूद


3 बजकर 46 मिनट पर निकली फिरोजाबाद से
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को दिल्ली से अपने गृह जनपद कानपुर के लिए ट्रेन से रवाना हुए तो अधिकारियों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली। सुबह से ही डीएम चन्द्रविजय, एसएसपी अशोक कुमार समेत आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद रहे। सुबह से ही उनकी गाड़ी के आने का इंतजार हो रहा था। 3.23 बजे ट्रेन टूंडला से गुजरी तो 3.48 बजे फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन से गुजर गई।
यह भी पढ़ें—

दिल्ली से बिहार जा रही पजेरो कार आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी, एक की मौत तीन घायल


एक दिन पहले हुआ था रिहर्सल
गुरुवार को प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस की सुरक्षा का ट्रायल किया गया था। इसके लिए दिल्ली से लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस माना गया था। डीएम चंद्र विजय सिंह, एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला, डीटीएम के साथ टूंडला स्टेशन पर अन्य अधिकारियों ने रिहर्सल किया था। शुक्रवार को राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व ही रेलवे स्टेशन की सीमाओं को सील कर दिया गया था।
टूंडला के हैं गार्ड
राष्ट्रपति को लेकर जा रही ट्रेन में टूंडला के गार्ड अक्षयदीप चौहान एवं संजय जैन हैं। दोनों को राष्ट्रपति की गाड़ी की कमान सौंपी गई है। गार्ड संजय जैन इससे पहले रेलवे जीएम, डीआरएम समेत रेल मंत्री की ट्रेन को भी ले जा चुके हैं। पहली बार राष्ट्रपति की गाड़ी ले जाकर वह काफी उत्साहित हैं। राष्ट्रपति की एक झलक देखने के लिए लोग बेताब रहे लेकिन फिर भी उन्हे ंनहीं देख सके।

Hindi News / Firozabad / राष्ट्रपति की एक झलक पाने को आउटर पर तपती धूप में खड़े रहे लोग, फिर भी मिली निराशा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.