फिरोजाबाद

पुलिसकर्मी बन रिटायर्ड रेल कर्मचारी से लूट, हेलमेट न होने पर चेकिंग के लिए रोका था

— थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के सुभाष तिराहा स्थित ओवरब्रिज का मामला, पुत्रवधु के घर जा रहा था पीड़ित।

फिरोजाबादMay 13, 2021 / 03:50 pm

arun rawat

थाने पहुंचे पीड़ित रिटायर्ड रेलकर्मी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर यूपी में अभी लॉक डाउन चल रहा है। जगह—जगह पुलिस चेकिंग कर रही है। इसी का फायदा उठाकर बदमाश एक रेलकर्मी को लूटकर ले गए। अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर बदमाश रिटायर्ड रेल कर्मचारी से 25 हजार की नगदी, गाड़ी की चाबी और आधार कार्ड लूटकर ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें—

अक्षय तृतीया पर होने वाले शादी के आयोजनों पर प्रशासन रखेगा नजर

यह था पूरा मामला
थाना सिरसागंज क्षेत्र के नगला धर्म निवासी श्रीकृष्ण पुत्र देवजीत रेलवे से रिटायर्ड हैं। गुरुवार सुबह वह अपनी मोपेड लेकर पुत्रवधु के घर सुहागनगर फिरोजाबाद जा रहे थे। वहां बेटी का मकान बन रहा है। अभी वह शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के सुभाष तिराहा स्थित ओवरब्रिज पर पहुंचे ही थे। तभी वहां खाकी पेंट पहने खड़े युवक ने उन्हें रोक लिया और अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए हेलमेट न लगाने की बात कही। पुलिसकर्मी बताने वाले युवक ने रिटायर्ड रेलकर्मी पर नशीला पदार्थ ले जाने का आरोप लगाते हुए तलाशी लेना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें—

रात्रि को कमरे में सोने गया युवक, सुबह फांसी के फंदे पर लटका मिला शव


जेब में रखे रुपए निकाल लिए
आरोपी ने उनकी जेब में रखे 25 हजार 350 रुपए, मोपेड की चाबी और आधार कार्ड छींन लिया और थाने चलने की बात कहते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी शिक्षिका पुत्रवधु फिरोजाबाद के सुहागनगर में रहती है। वह वहीं जा रहे थे, उनका बेटा इंजीनियर है। बदमाश ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताया और उनकी जेब में रखे रुपए लूटकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Hindi News / Firozabad / पुलिसकर्मी बन रिटायर्ड रेल कर्मचारी से लूट, हेलमेट न होने पर चेकिंग के लिए रोका था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.