यह हुआ बरामद
मौके से 11 बने तमंचे, 4 अधबने तमंचे, ड्रिल मशीन, तमंचा बनाने का सामान और कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों विगत 10 साल से तमंचे बनाने का धंधा क रहे थे। राजू पूर्व में भी शिकोहाबाद से तमंचा बनाने के मामले में जेल जा चुका है। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि त्यौहार और विधानसभा चुनावों में तमंचों मांग बढ़ जाती है। वह दोनों साथ मिलकर तमंचे बनाने का काम करते हैं। एसएसपी अशोक कुमार ने खुलास करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
मौके से 11 बने तमंचे, 4 अधबने तमंचे, ड्रिल मशीन, तमंचा बनाने का सामान और कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों विगत 10 साल से तमंचे बनाने का धंधा क रहे थे। राजू पूर्व में भी शिकोहाबाद से तमंचा बनाने के मामले में जेल जा चुका है। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि त्यौहार और विधानसभा चुनावों में तमंचों मांग बढ़ जाती है। वह दोनों साथ मिलकर तमंचे बनाने का काम करते हैं। एसएसपी अशोक कुमार ने खुलास करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।