ग्रामीणों ने किया हंगामा
पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर दिया। पुलिस पर दबंगई और मनमानी के आरोप लगाए। परिजन आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पीड़िता की सास विद्या देवी ने बताया कि पुलिसकर्मी उनकी गर्भवती बहू को जबरन गाड़ी में ले गए और गालियां दीं। तबियत खराब होने पर उसका इलाज कराया गया है। इस मामले को लेकर सीओ टूंडला अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। महिलाओं को पत्थर फेंकने के मामले में पुलिस लेकर आई थी, उनमें गर्भवती भी थी। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।