फिरोजाबाद

वोट डालने के बाद सपा समर्थित सदस्यों को आखिर पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार, यह है वजह

— फिरोजाबाद की नारखी पुलिस ने पांच जिला पंचायत सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

फिरोजाबादJul 04, 2021 / 11:08 am

arun rawat

पुलिस हिरासत में खड़े जिला पंचायत सदस्य

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सपा समर्थित पांच जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन पर जिला पंचायत सदस्य के अपहरण का आरोप था। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें—

… हार के बाद जब मीडिया के सामने रो पड़ी सपा प्रत्याशी रूचि यादव

यह था पूरा मामला
फिरोजाबाद के जिला पंचायत के वार्ड संख्या 14 से जिला पंचायत सदस्य प्रवेश कुमारी पुत्री सियाराम निवासी कोटला का अपहरण किए जाने का मामला बसपा के सेक्टर अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने थाना नारखी में दर्ज कराया था। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच की तो इसमें जिला पंचायत सदस्य थाना एका के फरीदा पैढ़त निवासी प्रशांत यादव, जसराना के सलेमपुर निवासी मनोज कुमार, थाना लाइनपार के गुदाऊं निवासी अशोक यादव एवं थाना खैरगढ़ के बनवीरपुर कुढ़ी ककरारा निवासी अरुण कुमार उर्फ बॉबी को शामिल पाया था।
यह भी पढ़ें—

चोरी की गाड़ियों समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


गैर जमानती वारंट थे
चारों के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी हुए थे। वहीं, थाना एका पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव से पूर्व थाना एका के नगला बनिया निवासी प्रदीप उर्फ झब्बू यादव के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित 7 लॉ क्रमिनल अमिटमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। झब्बू के खिलाफ इस मामले में गिरफ्तारी को वारंट जारी हुए थे। शुक्रवार को हाईकोर्ट ने इनको जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में वोट डालने से नहीं रोकने का आदेश जारी किया था। यह भी सपा समर्थित थे। पुलिस ने पांचों को जेल भेज दिया जबकि भीमसेन कुशवाहा को जमानत मिल जाने के कारण छोड़ दिया गया।

Hindi News / Firozabad / वोट डालने के बाद सपा समर्थित सदस्यों को आखिर पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार, यह है वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.