फिरोजाबाद

आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर कर ली जीवन लीला समाप्त, चार बच्चे हुए बेसहारा

— थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला शादी का मामला, पत्नी की बीमारी के इलाज को नहीं थे मृतक के पास पैसे।

फिरोजाबादSep 03, 2019 / 04:47 pm

अमित शर्मा

suicide

फिरोजाबाद। आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पति पत्नी की बीमारी से परेशान था। पत्नी के इलाज के लिए पति के पास धन का अभाव था। वह लोगों से कर्ज लेकर पत्नी का उपचार करा रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी और चार बच्चे छोड़कर गया है। बच्चों का रो—रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें—

वीवो एप के जरिए किया था प्यार, बलात्कार के बाद प्रेमी हो गया फरार

जसराना क्षेत्र का मामला
फिरोजाबाद जसराना क्षेत्र के गांव नगला शादी निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार लोधी पुत्र टीकाराम मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। उसकी पत्नी अनीता देवी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गई। जिसका इलाज कराते हुए वह आर्थिक तंंगी से गुजरने लगा। सारी कमाई पत्नी के इलाज में खर्च हो गई। घर खर्च चलाने के लिए भी उसे दूसरों के आगे हाथ फैलाने पड़ रहे थे। संतोष ने तंगी से परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वह अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रो—रोकर परिजनों का हुआ बुरा हाल
युवक की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे चार बच्चों को छोड़कर गया है। बच्चे काफी छोटे हैं। इनमें से एक बच्चे को पता ही नहीं कि उसके सिर से पिता का साया उठ गया। मृतक के भाई प्रवेश कुमार ने बताया कि उसका भाई आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसके पास पत्नी के इलाज को पैसा नहीं था।

Hindi News / Firozabad / आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर कर ली जीवन लीला समाप्त, चार बच्चे हुए बेसहारा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.