पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। डेंगू और वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों का डिवाइडर पर लिटाकर इलाज कराया जा रहा है। आपको यह पढ़ने में भले ही अटपटा सा लगे लेकिन फिरोजाबाद के सिरसागंज में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां मरीजों को डिवाइडर पर एक लाइन से बिठाकर उन पर ड्रिप लगा दी गईं।
यह भी पढ़ें— रेलवे लाइन किनारे मिला कथा वाचक का शव, अनाथ हुए काजल और राजू कमरे हुए फुल तो लिटा हुए डिवाइडर परफिरोजाबाद के सिरसागंज में डॉ. अश्वनी गुप्ता के नाम से एक अस्पताल संचालित होता है। जिस मकान में यह अस्पताल चल रहा है वहां किसी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं लगा है लेकिन अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी अधिक रहती है। इस अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें मरीजों का डिवाइडर पर लिटाकर इलाज किया जा रहा था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीएम चंद्रविजय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार के नेतृत्व में पहुंची।
यह भी पढ़ें— संपत्ति में हिस्सा मांग रही थी चाची, भतीजों ने मिलकर कर दी हत्या कपड़ा डालकर बैठे थे मरीजटीम जब मौके पर पहुंची तो उसे डिवाइडर पर कपड़ा डालकर बैठे मरीज नजर आए। जिन पर ओवरब्रिज की दीवार पर टांगकर बोतल चढ़ाई जा रही थी। ऐसे करीब 32 मरीज थे जिनका असी तरह इलाज किया जा रहा था। अस्पताल में बने कमरे फुल थे। जांच पड़ताल के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम को सीज कर दिया। बुखार और डेंगू से पीड़ित मरीज को उपचार के लिए लाने के साथ ही तीमारदार घर से मरीज के लिए कपड़े और चारपाई भी घर से लेकर आते थे। जिनको डिवाइडर पर बिछाकर मरीज को लिटाकर चिकित्सक द्वारा उपचार किया जाता था।
Hindi News / Firozabad / डिवाइडर पर चल रहा मरीजों का इलाज, वीडियो वायरल हुआ तो मची खलबली