फिरोजाबाद

खेत में पशु चराने गए तीन बच्चों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत

— थाना नारखी क्षेत्र के गांव कनवार का मामला, झुलसे बच्चों का अस्पताल में चल रहा इलाज।

फिरोजाबादAug 09, 2021 / 05:08 pm

arun rawat

हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार शाम को पशु चराने के लिए गए बच्चों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो झुलस गए। झुलसे हुए बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें—

पुलिस के पास पहुंची पत्नी को शराबी पति ने लिखकर दिया ‘शराब नहीं पिऊंगा, बच्चों की फीस भरूंगा’ तब मानी पत्नी

यह था मामला
थाना नारखी क्षेत्र के गांव कनवार निवासी 12 वर्षीय दलबीर सिंह पुत्र सरनाम सिंह अपने गांव के ही दोस्त 17 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र रामसेवक और 15 वर्षीय रवि पुत्र ओमवीर सिंह के साथ पशु चराने के लिए जंगल में गए थे। कुछ देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई और आसमान में बिजली कड़कड़ाने लगी। बारिश से बचने के लिए बच्चे एक पेड़ के नीचे आकर खड़े हो गए। जहां आकाशीय बिजली गिर गई जिससे तीनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।
यह भी पढ़ें—

सोरों कांवर लेने गए फिरोजाबाद के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
जानकारी होने पर परिजन बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दलबीर सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है। दलवीर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि वह प्रतिदिन पशु चराने के लिए जाता था लेकिन आज उन्हें क्या पता था कि उनके बच्चे के साथ ऐसा हो जाएगा। परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Firozabad / खेत में पशु चराने गए तीन बच्चों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.