scriptसपा सांसद ने पार्टी पदाधिकारियों से की ये अपील | MP Akshay Yadav Meeting for Nikay Chunav 2017 in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

सपा सांसद ने पार्टी पदाधिकारियों से की ये अपील

सांसद अक्षय यादव ने फिरोजाबाद में ली बैठक और निकाय चुनावों को लेकर की अपील।

फिरोजाबादNov 09, 2017 / 03:08 pm

suchita mishra

Nikay Chunav 2017

Nikay Chunav 2017

फिरोजाबाद। निकाय चुनाव को लेकर सांसद अक्षय यादव ने सपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने सपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस दौरान पूर्व सपा प्रत्याशी ने सांसद को अपनी वेदना बताई। सांसद ने सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान पूर्व में चुनाव लड़ चुके पार्टी पदाधिकारियों ने भी अपनी वेदना बताई।
राॅयल गार्डन में ली बैठक
बुधवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित राॅयल गार्डन में कार्यकर्ताओं की बैठक में सांसद अक्षय यादव ने कहा कि चुनाव कोई भी हो कार्यकर्ताओं के बिना चुनाव नहीं जीता जा सकता। कार्यकर्ता प्रत्याशी न देखकर पार्टी का सिंबल देखकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि राजकुमारी वाल्मीकि को प्रत्याशी पार्टी द्वारा घोषित किया गया है। कार्यकर्ता की मेहनत और परिश्रम देखकर पार्टी टिकट देती है। सांसद ने कहा कि सबसे अधिक विकास कार्य सपा सरकार में हुए हैं।
एमएलसी ने भी बताई दिल की बात
भाजपा ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है। नाराज कार्यकर्ताओं को मनाते हुए उन्होंने कहा कि जिस किसी कार्यकर्ता को किसी दूसरे कार्यकर्ता से शिकायत है तो वह मुझे बता सकता है। एमएलसी उदयवीर सिंह धाकरे ने कहा कि पार्टी हित में काम करना प्रत्येक पदाधिकारी का कर्तव्य है। पार्टी के हित को देखते हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा चुने गए प्रत्याशी का साथ देना चाहिए। बात टालते हुए उन्होंने कहा किक मुझे भी इस बैठक के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी लेकिन जानकारी होते ही मैं भी इसमें शामिल होने आया हूं। बैठक में जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, महाराज सिंह धनगर, अवनीन्द्र यादव, विजय आर्या, गोरे चैधरी, मुईनुद्दीन कुरैशी, नईमुईनुद्द ीन कुुरैशी, संजय यादव, सुभाष कक्कड, ललित जैन, डाॅ. सत्यप्रकाश बघेल, उदयवीर पौनियां, विनोद यादव, मुन्नालाल अग्रवाल, अलकेश सविता, सत्यवीर यादव, रूकइया बेगम, अशोक जैन, राजू यादव, अनिल शर्मा, मुकेश नौहवार, आफताब कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Firozabad / सपा सांसद ने पार्टी पदाधिकारियों से की ये अपील

ट्रेंडिंग वीडियो