फिरोजाबाद

‘एनिमल’ देखकर लिया थप्पड़ का बदला, ऐसे की 6 साल के मासूम की हत्या

घटना वाले दिन हत्यारोपी हाशिम ने दोस्त राशिद के साथ जमकर शराब पी, ताकि उसे शक ना हो। इतना ही नहीं, हत्यारोपी हाशिम ने ‘एनिमल’ मूवी भी देखी।

फिरोजाबादDec 21, 2023 / 04:30 pm

Sanjana Singh

फिरोजाबाद से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह एक शख्स ने अपने बेइज्जती का बदला लेने के लिए अपने दोस्त के बच्चे की हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपी ने बच्चे के शव कूड़े में फेंक दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। यह मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र के अलीगंज गांव का है।
बच्चे की हत्या कर लिया बेइज्जती का बदला
दरअसल, कोहिनूर रोड निवासी राशिद और हाशिम अच्छे दोस्त थे। लेकिन 2 दिन पहले ही किसी विवाद की वजह से राशिद ने हाशिम को गाली-गलौज करने के बाद थप्पड़ मार दिए था। इसी बेइज्जती का बदला लेने की लिए हाशिम ने राशीद के छह साल के बेटे की हत्या की साजिश रचनी शुरू की।
हत्या से पहले देखी ‘एनिमल’ मूवी
घटना वाले दिन हत्यारोपी हाशिम ने दोस्त राशिद के साथ जमकर शराब पी, ताकि उसे शक ना हो। इतना ही नहीं, हत्यारोपी हाशिम ने ‘एनिमल’ मूवी भी देखी। इसके बाद उसने बच्चे को टॉफी देने के बहाने से बुलाया और फिर गला दबाकर मार डाला। उसका प्लान था कि हत्या के बाद बच्चे की लाश को बोरी में भरकर कहीं दूर फेंक देगा। लेकिन भीड़ होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाया और लाश को पास के ही एक कूड़े के ढेर में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें

बंद हुई प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा, जानें अब कहां और कैसे मिलेंगे दर्शन

कूड़े में मिला बच्चे का शव
मृतक बच्चे के पिता राशिद को जब काफी देर तक अपने बच्चे का कहीं पता नहीं चला तो वह उसे खोजते हुए कूड़े के ढेर के पास पहुंचा। यहां उसे अपने मासूम बच्चे का शव मिला। इसके बाद कोहराम मच गया और फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि 6 साल के एक बच्चे का शव मिला है, जिसकी गला दबाकर या रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम पैनल टीम के द्वारा कराया जा रहा है।

Hindi News / Firozabad / ‘एनिमल’ देखकर लिया थप्पड़ का बदला, ऐसे की 6 साल के मासूम की हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.