scriptचैत्र नवरात्र 2021: पिछले वर्ष की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं को राहत, सशर्त देवी दर्शनों की मिली मंजूरी | Maa Vaishno, Kaila Devi Temple open Chaitra Navratri 2021 in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

चैत्र नवरात्र 2021: पिछले वर्ष की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं को राहत, सशर्त देवी दर्शनों की मिली मंजूरी

— फिरोजाबाद के मां वैष्णों देवी और मां कैला देवी मंदिर पर नवरात्रों में हर वर्ष यहां मेला लगता है लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते मेले के आयोजन को स्थगित किया गया है।

फिरोजाबादApr 13, 2021 / 01:15 pm

arun rawat

Vaishno devi mandir

मां वैष्णों देवी मंदिर फिरोजाबाद

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्थित मां वैष्णों देवी और कैला देवी मंदिर पर इस बार श्रद्धालुओं को सशर्त दर्शनों की अनुमति मिल गई। पिछले वर्ष इस समय कोरोना की मार के चलते देवी मंदिरों को बंद कर दिया गया था। श्रद्धालु मां के दर्शन नहीं कर सके थे।
सुबह छह बजे खुले मंदिर
चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां वैष्णों देवी मंदिर के पट सुबह छह बजे खोले गए। कोरोना के चलते इस बार मंगला दर्शन नहीं कराए गए थे। मुख्य महंत प्रशांत कौशिक ने बताया कि मंदिर दोपहर एक बजे तक खुलेगा। दो बजे से रात्रि 10 बजे तक दर्शन किए जाएंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर गार्ड बिठाया गया था। जो हर आने वाले श्रद्धालुओं के हाथों को सैनिटाइज करा रहा था। थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेसिंग के साथ श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया गया।
एक बार में पांच श्रद्धालुओं को प्रवेश
मंदिर परिसर में एक बार में पांच श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया जा रहा है। उनके आने के बाद अन्य पांच श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया गया। नवरात्र में इस बार कोरोना के चलते सख्ती बरती गई है। इतना ही नहीं मां वैष्णों देवी मंदिर में सैनिटाइजर मशीन लगवाई गई है जो आॅटोमेटिक तरीके से श्रद्धालुओं को सैनिटाइज करने का काम करती है। मंदिर के आस—पास पुलिस फोर्स भी लगाया गया है।

Hindi News / Firozabad / चैत्र नवरात्र 2021: पिछले वर्ष की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं को राहत, सशर्त देवी दर्शनों की मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो