फिरोजाबाद

फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस सहित ग्रामीण की मौत

— थाना एका क्षेत्र का मामला, युवक की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम।— भैंस चराने के लिए गया था युवक, तभी बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली।

फिरोजाबादAug 30, 2019 / 10:07 am

अमित शर्मा

akashiy bijli

फिरोजाबाद। आकाशीय बिजली गिरने से भैंस चरा रहे ग्रामीण की मौत हो गई। उसके साथ भैंस की भी मौत हो गई। जिस समय ग्रामीण भैंस चरा रहा था। तभी आसमान में काली घटाओं के बीच बारिश शुरू हो गई थी और बिजली कड़कड़ने के साथ ही बिजली भैंस पर गिरी और वहीं खड़े ग्रामीण की भी मौत हो गई। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर आस—पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
यह भी पढ़ें—

इस बार सुहागनगरी में 300 से अधिक पांडालों में विराजेंगे विघ्नहर्ता भगवान गणेश, दस दिनों तक चलेगा आयोजन

खेत पर गया था भैंस चराने
एका के देवा निवासी करीब 55 वर्षीय हप्पू पुत्र नन्दन सिंह गुरुवार को भैंस चराने को खेत पर ले गया था। उसी दौरान बारिश होने लगी। बारिश के चलते वह पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। कुछ देर के बाद तेज आवाज के आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर पड़ी। बिजली गिरते ही हप्पू पूरी तरह के जल गया। भैंस भी आकाशीय बिजली से मौके पर ही मर गई। हादसा होते देख खेतों में काम कर रहे लोग वहां पर पहुंचे। पता चलते ही उसके परिवारीजन भी वहां पर पहुंच गए। उसकी हालत देख परिवारीजन भौंचक्के रह गए। परिवार की महिलाएं रोने लगी। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मौत का सन्नाटा पसर गया। परिजनों का कहना था कि उन्हें क्या पता था कि ऐसा हो जाएगा। अन्यथा वह भैंस चराने के लिए हप्पू को कभी नहीं भेजते।

Hindi News / Firozabad / फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस सहित ग्रामीण की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.