फिरोजाबाद

फ्लाई ओवर से नीचे सर्विस रोड पर पलटा मिट्टी के तेल से भरा टैंकर, चालक समेत दो घायल, चार घंटे तक रही दहशत

-सर्विस रोड पर लगा रहा जाम पुलिस ने संभाली व्यवस्था, मथुरा रिफाइनरी से मिट्टी का तेल लेकर कानपुर जा रहा था टैंकर।

फिरोजाबादNov 25, 2021 / 10:36 am

arun rawat

केरोसिन भरकर ले जाती महिला

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। मथुरा रिफाइनरी से मिट्टी का तेल लेकर कानपुर जा रहा टैंकर गांव मोहम्मदाबाद के निकट फ्लाई ओवर से नीचे सर्विस रोड पर पलट गया। हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई वाहन उसकी चपेट में नहीं आया। अन्यथा बड़ी घटना घटित होती।
यह भी पढ़ें—

खेत में पानी लगाने गए किसान की गोली मारकर हत्या

यह था मामला
दिल्ली निवासी इरफान अंसारी अपने साथी ईश मुहम्मद निवासी देवरिया के साथ टैंकर में मिट्टी का तेल लेकर मथुरा रिफाइनरी से कानपुर जा रहा था। रात्रि में गांव मोहम्मदाबाद के निकट टैंकर अनियंत्रित होकर फ्लाई ओवर से नीचे सर्विस रोड पर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक व उसका साथी घायल हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान सर्विस रोड से गुजर रहा कोई वाहन उसकी चपेट में नहीं आया। अन्यथा बड़ी घटना घटित होती। टैंकर के सर्विस रोड पर पलटने के कारण जाम लग गया। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने क्रेन मंगाकर टैंकर को सर्विस रोड से हटवाया। तब कहीं जाकर यातायात शुरु हो सका। इस दौरान दूसरे रास्तों से गुजारे गए। इंस्पेक्टर राजेश पांडेय का कहना है कि चालक व उसके साथी को चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार को भेजा गया है। टैंकर सर्विस रोड पर पलटने के कारण जाम लग गया था। टैंकर को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करा दिया है।
बर्तनाें में मिट्टी का तेल भर ले गए ग्रामीण
फ्लाई ओवर से टैंकर गिरने के कारण मिट्टी का तेल सड़क पर फैल गया। जिसे ले जाने को ग्रामीण बर्तन लेकर पहुंच गए। आग न लगे इसके लिए पुलिस ने टैंकर को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ग्रामीण बर्तनों में मिट्टी का तेल भर ले गए। पुलिस ने टैंकर को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करा दिया। गनीमत रही कि मिट्टी के तेल से भरे टैंकर में आग नहीं लगी। यदि आग लगती तो गांव मोहम्मदाबाद भी उसकी चपेट में आता। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया।

Hindi News / Firozabad / फ्लाई ओवर से नीचे सर्विस रोड पर पलटा मिट्टी के तेल से भरा टैंकर, चालक समेत दो घायल, चार घंटे तक रही दहशत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.