scriptVIDEO: पति के बाद टीबी से हुई तीसरे बेटे की भी मौत, एक परिवार की ऐसी दुखभरी दास्तां जिसे सुनकर आपकी आंखों से निकल आएंगे आंसू | Husband and three sons die of TB in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

VIDEO: पति के बाद टीबी से हुई तीसरे बेटे की भी मौत, एक परिवार की ऐसी दुखभरी दास्तां जिसे सुनकर आपकी आंखों से निकल आएंगे आंसू

— थाना क्षेत्र के गांव छितरई का मामला, महिला का रो—रोकर हुआ बुरा हाल— पति और दो बेटों की मौत के बाद तीसरे बेटे के सहारे जी रही थी महिला

फिरोजाबादOct 22, 2019 / 05:38 pm

अमित शर्मा

Gramin

Gramin

फिरोजाबाद। पति और दो बेटों के बाद तीसरा बेटा भी बेसहारा छोड़कर चला गया। घर में टीबी की बीमारी ऐसी घुसी कि पूरा परिवार खत्म हो गया। अब परिवार में एक बेटी और मां रह गए हैं। उनकी हालत देखकर हर किसी की आंख नम हो रही थी। मां का रो—रोकर बुरा हाल था वहीं इकलौती बेटी मां को ढांढ़स बंधाती नजर आ रही थी।
यह भी पढ़ें—

अनोखी पहल: कैंडल March निकाल सड़क हादसों में मरे लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

टूंडला क्षेत्र का मामला
मामला तहसील क्षेत्र के गांव छितरई का है। यहां रहने वाली करीब 50 वर्षीय नीतू देवी के पति राजाराम टीबी की बीमारी से ग्रसित थे। उपचार कराने के बाद भी वर्ष 2005 में उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी बड़े बेटे धर्मेन्द्र ने उठाई लेकिन उसे भी टीबी हो गई और 21 साल की उम्र में वर्ष 2010 में उसकी भी मौत हो गई। पति और बेटे का गम जैसे तैसे उठाने वाली मां को दूसरे नंबर के बेटे अरविंद ने संभाला।
यह भी पढ़ें—

VIDEO: भुखमरी की ऐसी दास्तां जिसे पढ़कर आपकी आंखों से निकल आएंगे आंसू, यकीन न हो तो पढ़िए ये स्पेशल रिपोर्ट

एक—एक कर हो गई मौत
परिवार की गाड़ी पटरी पर आती उससे पहले ही उसकी भी टीबी की बीमारी से वर्ष 2016 में मौत हो गई। घर में मां और बहन का सहारा सबसे छोटा बेटा 19 वर्षीय विपिन बचा था। वह मेहनत मजदूरी करके परिवार की गाड़ी को खींच रहा था लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। मंगलवार को बीमारी से उसकी भी मौत हो गई। एक ही परिवार में टीबी से चार मौत होने पर ग्रामीण भी परेशान हो गए।
यह भी पढ़ें—

Patrika Special: हाथों की लकीरों से नहीं, विश्वास और दृढ़संकल्प से बनता है भविष्य, यकीन न हो पढ़िए इस दिव्यांग युवक के जीवन की कहानी

बहुुत कराया इलाज, नहीं बचा भाई
बिलखती मां को चुप कराती 16 वर्षीय बेटी पूजा ने बताया कि पहले उसके पिता चले गए और एक—एक करके उसे तीनों भाई। अब घर में उसकी मां और वह बचे हैं। घर में दो वक्त की रोटी का भी इंतजाम नहीं है। सरकार की ओर से एक कमरा बनवाया गया था। उसी में किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। भाई के अंतिम संस्कार को भी पैसे नहीं थे तो ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने आगे हाथ बढ़ाया। इस मामले में सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित का कहना है कि हमें इस मामले की जानकारी नहीं है। गांव में टीम भेजकर जानकारी की जाएगी।
Youth Death

Hindi News / Firozabad / VIDEO: पति के बाद टीबी से हुई तीसरे बेटे की भी मौत, एक परिवार की ऐसी दुखभरी दास्तां जिसे सुनकर आपकी आंखों से निकल आएंगे आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो