दरअसल, फिरोजाबद जिले के टूंडला थाना इलाके के नगला महादेव गांव का मामला है।यहां प्रेमपाल सिंह नामक युवक ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पड़ोसी लालसिंह उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है। वह मेरी पत्नी से कहता है कि उसकी पत्नी तो मर गई है। अब वह उसे अपनी पत्नी बनाकर रखेगा। नहीं मानेगी तो उस पर तेजाब फेक देगा।
Etah News: दबंगों की पिटाई से आहत युवक ने लगाई फांसी, मां और पत्नी लगाती रहीं गुहार, जानें पूरा मामला
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पीड़ित प्रेमपाल ने बताया कि रविवार लगभग 7 बजे पड़ोसी लाल सिंह अपने साले बलवीर घर में घुस आया। दोनों ने पत्नी से अभद्रता की। शोर गूल सुनकर गांव वाले इकठ्ठा हो गए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों फरार हो गए। प्रेमपाल ने लाल सिंह व उसके साले बलवीर के खिलाफ टूंडला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।