और आरोपी शाहरुख कौन है जानें अब मामले को जानें। आखिरकार लव जिहाद का यह मामला क्या है। और आरोपी शाहरुख कौन है। मामला शिकोहाबाद थाने से जुड़ा है। पीड़ित का आरोप है कि वह पीएसी में है। उसका परिवार शिकोहाबाद क्षेत्र में रहता है। उसकी 22 वर्षीय बेटी की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से अमरोहा जिले के गोलडीया निवासी शाहरुख उर्फ विहान से हो गई थी। 24 सितंबर को आरोपी शाहरुख पीड़िता की बेटी से मिलने शिकोहाबाद आया।
यह भी पढ़े – अवैध रिश्ते में पति बना बाधक तो पत्नी-प्रेमी ने किया वो हाल की वजह जानकर पुलिस भी चौंक गई बेटी पर धर्म परिवर्तन का दबाव पीड़ित ने आरोप लगाया कि, शाहरुख, बेटी को बहला फुसलाकर अमरोहा ले गया था। बेटी पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा। साथ ही धमकी देने लगा कि, यदि धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उसके गंदे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। और उसकी शादी कहीं भी नहीं होने देगा।
यह भी पढ़े – यूपी के हर जिले में खुलेगा साइबर क्राइम थाना, सीएम योगी के कड़े निर्देश बेटी के फोटो अपलोड किए पीड़ित का आरोप है कि, शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर तीन से चार फर्जी आईडी बना ली हैं। इनके जरिए बेटी के फोटो भी अपलोड कर दिए हैं। इससे पीड़िता मानसिक रुप से परेशान है। और इसके बाद भी आरोपी नहीं रुक रहा है। आरोपी फोन पर धमकी दे रहा है कि, धर्म परिवर्तन करके निकाह नहीं करोगी तो युवती व उसके भाई का सर कलम कर देगा।
मामले की जांच जारी – सीओ शिकोहाबाद पीड़ित परिवार दहशत में है। पीड़ित की तहरीर पर शिकोहाबाद थाना पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज किया है। सीओ शिकोहाबाद कमलेश सिंह का कहना है कि, आईटी एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।