फैक्ट्री में लगी आग बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मी
पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद में स्थित कांच फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया लेकिन जब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। मौके पर शहर विधायक भी पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें— त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर जुट रही भीड़ थाना दक्षिण क्षेत्र पत्थर वाली गली स्थित आदर्श ग्लास फैक्ट्री में कांच की भट्टी लीक होने से भयंकर आग लग गई, मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां व नगर विधायक मनीष असीजा, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गये। सभी का आग बुझाने को लेकर प्रयास जारी था। आग काफी विकराल लगी थी, फिलहाल काफी देर से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था। मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें— पंचायत चुनाव से पहले ‘राधिका’ के गांव में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ वहीं मौके पर पहुंचे सीएफओ जसवीर सिंह ने बताया कि पत्थर वाली गली स्टेशन रोड पर आदर्श ग्लास उद्योग के नाम से फैक्ट्री है यहां फैक्ट्री के बेसमेंट में कांच की भट्टी लीक होने के कारण यहां गत्ता रखा हुआ था। इस कारण आग फैल गयी। आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझाने के लिए छह गाड़ी लगी हुई थीं।