scriptफिरोजाबाद में बढ़ा बुखार का खतरा, दो की मौत 50 से अधिक बीमार | Fever increased two died more than 50 sick in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

फिरोजाबाद में बढ़ा बुखार का खतरा, दो की मौत 50 से अधिक बीमार

— स्वास्थ्य विभाग गांव जाकर कर रहा जांच, निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे ग्रामीण।

फिरोजाबादJun 22, 2021 / 03:15 pm

arun rawat

Health team

गांव में जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। कोरोना अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि बुखार ने ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया। शहर के एक गांव में बुखार से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग अभी भी बीमार पड़े हैं। घर—घर में चारपाई बिछी हैं। गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों की जांच में जुट गई है। टीम ने 79 लोगों की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की हैं।
यह भी पढ़ें—

दो घंटे थाने पर किसान यूनियन के पदाधिकारियों का हंगामा, घेराव कर एसएसआई को हटाने की मांग

तीन दिन पहले हुई युवक की मौत
जिले के नई आबादी नगला पान सहाय में ग्रामीण बुखार से पीड़ित हैं। घर—घर में चारपाई बिछी हुई हैं। ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिन पहले एक लवकुश नामक युवक की बुखार से मौत हो गई थी तो तीन दिन पहले भी ओसपाल नामक युवक की मौत हो गई है। ओसपाल की मौत के बाद उसकी पत्नी राधा देवी, बेटी भूमिका भी बुखार से ग्रसित हैं। गांव के ही रामदेव शर्मा उनकी पत्नी सीमा शर्मा भी बुखार से पीड़ित हैं। गांव के ही प्रमोद उनका बेटा लक्की, अनूप, कविता, सीमा, कृष्णा, प्रेमवती, रजनी समेत अन्य ग्रामीण भी बुखार से ग्रसित हैं। जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और इलाज शुरू कराया। डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने इलाज करते हुए दवाएं दीं। सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि गांव में 79 लोगों की जांच कर दवाएं दी गई हैं। जहां भी इस प्रकार की शिकायत होती है तो तत्काल विभाग को जानकारी दें।

Hindi News / Firozabad / फिरोजाबाद में बढ़ा बुखार का खतरा, दो की मौत 50 से अधिक बीमार

ट्रेंडिंग वीडियो