दो घंटे तक घेरे रहे थाना
किसान यूनियन के पदाधिकारी करीब दो घंटे तक थाने को घेरे रहे। पुलिस अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। फर्श डालकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों के बैठे होने की जानकारी होते ही सीओ टूंडला अभिषेक श्रीवास्तव, एसडीएम डॉ. बुशरा बानो और काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। एसडीएम ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर किसान यूनियन के पदाधिकारी थाने से हटे। पदाधिकारियों का आरोप था कि एसएसआई द्वारा जनता के साथ अभद्रता की जाती है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।