पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। कहीं कोई फर्जी आईपीएस बनकर धमकाता है तो कहीं फर्जी आईएएस बनकर अपना हित साधने की कोशिश करता है लेकिन अब फर्जी टीटीई के पकड़े जाने का मामला सामने आया है। ट्रेन में यात्रियों की टिकट चेक कर जुर्माना लगाने वाला टीटीई फर्जी निकला तो उसे जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें— भानु की किसान महापंचायत आज: सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों से पहुंचेंगे किसान, डिप्टी सीएम और कृषि मंत्री होंगे शामिल यह था पूरा मामलारविवार सुबह नई दिल्ली से मालदा जाने वाली डाउन लाइन की फरक्का एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्री यात्रा कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति हाथ में डायरी, पेन और रसीद लेकर यात्रियों के बीच पहुंच गया। जहां वह यात्रियों की टिकट चेक करने लगा। बिना टिकट यात्रा करने वालों पर जुर्माना लगाकर उनसे पैसा भी वसूलने लगा। तभी ट्रेन में सवार डिप्टी सीटीआई सत्यवीर सिंह को इसकी जानकारी हो गई। जब वह कोच में पहुंचे और टीटीई से जानकारी की तो वह हड़बड़ा गया। प्टिी सीटीआई ने उसे पकड़कर टूंडला जीआरपी के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें— पिस्टल के दम पर कारोबारी को उठाकर ले जाना वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड जीआरपी इंस्पेक्टर ने ली तलाशीजीआरपी इंस्पेक्टर योगेंद्र यादव ने पकड़े गए फर्जी टीटीई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम विकास प्रसाद पुत्र प्रेमचंद्र प्रसाद निवासी पासीघाट जिला ईस्ट सियांग अरुणाचल प्रदेश हाल निवासी रामपुर वाइलेन लक्ष्मी नगर थाना लक्ष्मी नगर नई दिल्ली बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से फर्जी एनएफ रेलवे की मोहर, रसीद, स्टांप पैड, एक पेंसिल, काला बैग व 37500 रुपए नगद बरामद हुए हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि सीटीआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।