फिरोजाबाद

मानवता शर्मसार: अस्पताल के अंदर नग्नावस्था में पड़ा रहा बुजुर्ग मरीज, देखकर निकलते रहे स्वास्थ्य कर्मी

— फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज का मामला, वीडियो आया सामने।

फिरोजाबादJun 29, 2021 / 05:34 pm

arun rawat

अस्पताल के बेड पर नग्नावस्था में पड़ा वृद्ध मरीज

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। धरती का भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों की मानवता उस समय शर्मसार हो गई, जब अस्पताल में भर्ती मरीज नग्नावस्था में पड़ा रहा जिसका तन ढकने क लिए कपड़ा तक नहीं दिया गया। इस दृश्य को देखकर अस्पताल में भर्ती मरीजों की आंखें से आंसू निकल आए लेकिन अस्पताल कर्मियों का दिल नहीं पसीजा।
यह भी पढ़ें—

मौज मस्ती करने के लिए चोर बन गए युवक, कीमती और नई गाड़ियां चुराने का लगा शौक

मेडिकल कॉलेज का है मामला
पूरा मामला फिरोजाबाद के वार्ड नंबर 4 का है। कुछ लोगों द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां वृद्ध कई घंटे तक नग्नावस्था में पड़ा रहा लेकिन अस्पताल के किसी भी कर्मचारी ने उसके तन को ढकने की जहमत नहीं उठाई। शर्मसार होती मानवता को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल में कार्यरत स्टाफ से कपड़ा डालने की बात कही लेकिन इसके बाद भी मरीज पर कपड़ा नहीं डाला गया।
यह भी पढ़ें—

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में घुसी डीसीएम, पांच की मौत दो घायल


स्वास्थ्य कर्मचारियों की घोर लापरवाही
मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य कर्मचारियों की घोर लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसी ने अस्पताल में नग्नावस्था में तड़पते मरीज का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लापरवाह स्वास्थ्य कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। इस मामले में सीएमएस डॉक्टर हंसराज सिंह ने फोन पर हुई वार्ता में बताया कि इस मामले को दिखवाते हैं।

Hindi News / Firozabad / मानवता शर्मसार: अस्पताल के अंदर नग्नावस्था में पड़ा रहा बुजुर्ग मरीज, देखकर निकलते रहे स्वास्थ्य कर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.