करीब एक साल पूर्व तत्कालीन योगी सरकार के मंत्री व वर्तमान आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने इस गांव में गौशाला का शुभारंभ किया था। उस समय इस गौशाला में करीब दो दर्जन से अधिक गौवंश थे। इनके खान—पान की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को दी गई थी। उस दौरान तेज धूप और बारिश से गायों को बचाने के लिए टीन शेड भी लगवाए गए थे। जो तेज हवा के साथ उड़ गई। वर्तमान स्थिति यह है कि गौशाला में अब मात्र आधा दर्जन गाय ही शेष रह गई हैं जबकि बाकी का कुछ अता—पता नहीं है।
जहां गौशाला खोली गई थी, उसमें अब वहां रहने वाले प्रेमचन्द्र नामक युवक ने मुर्गी फार्म खोल दिया है। जिस गौशाला में कभी गौवंश की भरमार थी वहां अब मुर्गियों की भरमार है। गायों के लिए आने वाले दाने को मुर्गी चुनती हैं। यही नहीं मुर्गियों के लिए जाल भी लगा दिया गया है। जहां अब गायों से अधिक मुर्गियों की फिक्र होती है।
गौशाला के अंदर करीब तीन दर्जन से अधिक मुर्गियां रह रही हैं। गांव से बाहर होने के कारण अधिकारी भी इस गौशाला पर कभी-कभी ही जाते हैं। ऐसे में गौशाला के नाम पर मुर्गी फार्म फल फूल रहा है। वहां रहने वाले चौकीदार ने अब पूरा परिवार वहीं बसा लिया है। जिनके द्वारा मुर्गियों की देखरेख तो की जाती है लेकिन गायों की नहीं।
वीडियो: भ्रष्टाचार की खुल रही कलई, जमीन में धंस रहीं सुहागनगरी की सड़कें ऐसा है तो कराएंगे जांच
जब इस मामले में खंड विकास अधिकारी डॉ. नीरज गर्ग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो मामला गंभीर है। गौशाला गौवंश के लिए खोली गई है। मुर्गी फार्म चलाने के लिए नहीं। मौके पर जाकर उसका निरीक्षण किया जाएगा और उसकी पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।