फिरोजाबाद

फिरोजाबाद के इस गांव में नहीं घुस सका कोरोना, ग्रामीण करते हैं निगरानी

— फिरोजाबाद जिले के नारखी ब्लाक क्षेत्र स्थित गांव सिकंदरपुर में कोरोना को लेकर रहते हैं सजग।

फिरोजाबादMay 18, 2021 / 02:04 pm

arun rawat

सिकंदरपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा की गई बेरीकेडिंग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरा देश अपने—अपने तरीके से उपाय कर रहा है। इसके बाद भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। फिरोजाबाद जिले के इस गांव में कोरोना पैर भी नहीं रख सका है। इस गांव के ग्रामीण कोरोना संक्रमण को लेकर काफी सजग हैं।
यह भी पढ़ें—

घर बंटवारे के विवाद में कलयुगी पिता ने बेटे की गर्दन काटी, अपनी भी गर्दन पर किए चाकू से वार

नारखी ब्लाक का गांव है सिकंदरपुर
फिरोजाबाद जिले के नारखी ब्लाक का गांव सिकंदरपुर में आज तक कोरोना घुस नहीं सका है। करीब दो हजार की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीण कोरोना को लेकर काफी सजग और सतर्क हैं। गांव के प्रधान विकास प्रताप सिंह बताते हैं कि हमारे गांव में कोरोना ग्रामीणों की जागरूकता के चलते नहीं घुस पाया है। गांव का कोई भी व्यक्ति यदि किसी काम से बाजार जाता है तो वापस आते ही सभी कपड़ों को गर्म पानी में डाल देता है। डबल मास्क लगाकर जाता है। कोशिश करता है कि दो गज की दूरी बनाकर रहे।
यह भी पढ़ें—

बहन के घर में सो रहे भाई की गोली मारकर हत्या

सभी मार्गो पर है बेरीकेडिंग
ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने गांव के सभी प्रवेश मार्गो को बेरीकेडिंग कर बंद कर दिया है। वहां पर निगरानी समिति के पदाधिकारी मास्क लगाकर तैनात रहते हैं। सप्ताह में तीन दिन गांव को सैनिटाइज कराया जाता है। गांव में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। गांव में राशन का सामान एक साथ मंगा लिया जाता है जिससे कोरोना संक्रमण को घर या गांव में घुसने से रोका जा सके। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण लगातार प्रयास कर रहे हैं और दूसरों को जागरूक भी कर रहे हैं।

Hindi News / Firozabad / फिरोजाबाद के इस गांव में नहीं घुस सका कोरोना, ग्रामीण करते हैं निगरानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.