ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने गांव के सभी प्रवेश मार्गो को बेरीकेडिंग कर बंद कर दिया है। वहां पर निगरानी समिति के पदाधिकारी मास्क लगाकर तैनात रहते हैं। सप्ताह में तीन दिन गांव को सैनिटाइज कराया जाता है। गांव में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। गांव में राशन का सामान एक साथ मंगा लिया जाता है जिससे कोरोना संक्रमण को घर या गांव में घुसने से रोका जा सके। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण लगातार प्रयास कर रहे हैं और दूसरों को जागरूक भी कर रहे हैं।