टूंडला नगर पालिका में गौवंश को पकड़कर ले जाने वाले वाहन का अभाव है। इसलिए दूसरी जगह से वाहन मंगाकर इन दिनों गौवंश को पकड़ने का काम किया जा रहा है। आवारा गौवंश को पकड़ने के लिए रात के समय में पालिका कर्मचारी गाड़ी लेकर निकलते हैं और इंजेक्शन लगाकर उन्हें काबू में कर गाड़ी में डालकर ले जाते हैं। कर्मचारियों की रातों की नींद उड़ गई है। वह ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं।
काफी संख्या में गौवंश पकड़े जाने के बाद भी अभी भी काफी संख्या में गौवंश गलियों और सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसे में यदि एक भी गौवंश मुख्यमंत्री की जनसभा में पहुंच गया तो मुश्किल खड़ी हो सकती है। दिन में इन गौवंश को पकड़ने के दौरान कोई अनहोनी भी हो सकती है। इसलिए रात का समय पालिका कर्मचारियों द्वारा चुना गया है। चेयरमैन रामबहादुर चक का कहना है कि सड़कों पर घूमने वाले गौवंश को पकड़कर गौशाला में भिजवाया जा रहा है।