बुधवार को खंड विकास कार्यालय खैरगढ़ में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें चार जोड़ों ने निकाह और 27 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। हिंदू रीति रिवाज के नाम पर शादी कराने बुलाए गए ब्राहृमण द्वारा किसी—किसी के मात्र दो फेरे डलवाकर शादी संपन्न करा दी। यह सब बीडीओ की देखरेख में हुआ। वहीं किसी को पांच तो किसी के सात फेरे डलवाए गए।
दहेज में अधिकारियों द्वारा बिना कनैक्शन के गैस सिलेंडर दिए गए। ऐसे में वहां शादी में शामिल होने आए दूल्हे के रिश्तेदारों का कहना था कि बिना कनैक्शन के गैस सिलेंडर का क्या मतलब। इसके खाली होने के बाद वह कहां से इसे भरवाएंगे। कोई भी गैस एजेंसी संचालक बिना कनैक्शन के सिलेंडर नहीं देगा। हालांकि दहेज में जो भी सामान सरकार द्वारा तय किया गया है। वह पूरा था। फिर भी रिश्तेदार आपस में इसी प्रकार की बातें करते नजर आए।