15 मिनट की बारिश से निकलना हुआ मुश्किल विगत दो दिन से रिमझिम बारिश हो रही है लेकिन मंगलवार को 15 मिनट की झमाझम बारिश ने पूरा शहर पानी से लबालब कर दिया। शहर के अधिकांश हिस्से जलमग्न हो चुके है। पानी भर जाने के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकल सके। जरूरी काम काज के लिए लोगों को पानी में होकर निकलने को विवश होना पड़ा।
हर वर्ष यूं ही उठानी पड़ती है परेशानी जलभराव की समस्या कोई नई नहीं है। फिरोजाबाद जब नगर पालिका हुआ करता था तब भी जलभराव की समस्या थी और जब आज नगर निगम बन गया है तब भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जलभराव हो जाने के कारण मंगलवार को स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बार तो बच्चे गंदे पानी से होकर गुजरने को विवश हुए।
नालों में भरी है सिल्ट शहर के अधिकांश नालों की साफ सफाई करने का दावा नगर निगम कर रहा है। इसके बाद भी जलनिकासी ठीक से नहीं हो पा रही है। शहरवासियों का कहना है कि नालों की ठीक से सफाई न होने के कारण शहर में जलभराव की स्थिति पैदा होती है। यदि सफाई कर्मचारियों द्वारा ठीक से सिल्ट निकाली जाती तो किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती।