scriptनागरिकता संशोधन बिल: मुस्लिम इलाके में घरों पर लगाए काले झंडे, बाजार बंद रखा | Citizenship amendment bill Opposed by Muslims in Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

नागरिकता संशोधन बिल: मुस्लिम इलाके में घरों पर लगाए काले झंडे, बाजार बंद रखा

फिरोजाबाद के मुस्लिम बाहुल्य इलाके नालबंद में लोगों ने अपनी दुकानों को बंद रखा तथा छतों पर काले झंडे लगाए।

फिरोजाबादDec 13, 2019 / 06:59 pm

अमित शर्मा

नागरिकता संशोधन बिल: मुस्लिम इलाके में घरों पर लगाए काले झंडे, बाजार बंद रखा

नागरिकता संशोधन बिल: मुस्लिम इलाके में घरों पर लगाए काले झंडे, बाजार बंद रखा

फिरोजाबाद। नागरिकता संशोधन बिल पास हो जाने के बाद विरोध के सुर उठने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के शहर फिरोजाबाद में भी इस बिल का विरोध देखने को मिला। फिरोजाबाद के मुस्लिम बाहुल्य इलाके नालबंद में लोगों ने अपनी दुकानों को बंद रखा तथा छतों पर काले झंडे लगाए।
यह भी पढ़ें

नागरिकता संशोधन बिल की एएमयू में जलाईं प्रतियां, हिंदुत्व मुर्दाबाद के लगे नारे

यह भी पढ़ें

दबंगों से दहशत में अमेरिकन इंस्टीट्यूट के रीजनल हेड अमित राघव, एसएसपी से शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

लोगों ने आने हाथों पर काली पट्टी बांध विरोध किया। एहतियात के तौर पर भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है। क्योंकि आज जुम्मे की नमाज है इसलिए पुलिस एहतियात बरत रही है। इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि जुमे की नमाज के बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा

Hindi News / Firozabad / नागरिकता संशोधन बिल: मुस्लिम इलाके में घरों पर लगाए काले झंडे, बाजार बंद रखा

ट्रेंडिंग वीडियो