फिरोजाबाद

न्यायालय को बम से उड़ाने की घमकी भरा पत्र मिलते ही उड़े पुलिस के होश, शुरू कराई चेकिंग

— फिरोजाबाद के जिला एवं सत्र न्यायालय में मिला था धमकी भरा पत्र, आगे भी जारी रहेगी चेकिंग।

फिरोजाबादJun 30, 2021 / 04:22 pm

arun rawat

कोर्ट के बाहर चेकिंग करती पुलिस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए। आनन—फानन में पुलिस अधिकारियों ने चेकिंग शुरू कराई। काफी देर तक हुई चेकिंग के बाद भी कुछ नहीं मिला। तब जाकर पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें—

आगरा में आसमान से बरस रही आग, सुबह ही तापमान पहुंचा 44 डिग्री

बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
फिरोजाबाद के जिला मुख्यालय परिसर स्थित न्यायालय में बैठक के दौरान एक पत्र पुलिस को मिला, जिसमें न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पत्र मिलने के साथ ही एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा के निर्देशन में न्यायालय में आने जाने वाले लोगों की तलाशी शुरू करा दी गई। गेट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। अधिवक्ताओं को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया तो उनके इर्द गिर्द भी चेकिंग कराई गई। काफी देर तक चली चेकिंग के बाद भी कुछ नहीं मिला तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें—

गैंगरेप के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी, गमछे के सहारे लटका मिला शव

पत्र डालने वाले की तलाश में पुलिस
एसपी सिटी मुकेश चन्द्र ने बताया कि पत्र डालने वाले की तलाश की जा रही है। जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाता तब तक दीवानी परिसर में चेकिंग जारी रहेगी। कोर्ट के अंदर कोई भी बिना तलाशी के नहीं जाएगा। संभावना है कि किसी शरारती तत्व ने ऐसा हरकत की होगी लेकिन इस पत्र को माध्यम बनाते हुए पुलिस किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेगी।

Hindi News / Firozabad / न्यायालय को बम से उड़ाने की घमकी भरा पत्र मिलते ही उड़े पुलिस के होश, शुरू कराई चेकिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.