फिरोजाबाद

इस जिले में कोरोना पीड़ितों के घर खाने की होम डिलीवरी करेंगे भाजपाई

— व्हाट्स एप नंबर पर परिवार के सदस्यों की संख्या, कोरोना रिपोर्ट भेजकर करना होगा आॅर्डर बुक।

फिरोजाबादMay 10, 2021 / 12:19 pm

arun rawat

Food

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। इस संकट की घड़ी में कोरोना संक्रमितों का पेट भरने के लिए भाजपाई अब खाने की होम डिलीवरी करेंगे। यह प्रक्रिया आज से ही शुरू होगी। इसके लिए व्हाट्स नंबर पर आॅर्डर बुक करना होगा। बुकिंग होने के बाद घर पर भोजन के पैकेट पहुंचाए जाएंगे। इस पूरे कार्य में केएस परिवार का बड़ा योगदान रहेगा।
यह भी पढ़ें—
सुहागनगरी में वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य सेवाएं: अस्पताल में मरीजों की जगह रह रहा परिवार

आज से शुरू होगी व्यवस्था
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि राज्यसभा सांसद अनिल जैन के सौजन्य से कोरोना संक्रमित ऐसे परिवार जो होम आइसोलेशन में हैं और उनके घर भोजन देने वाला भी कोई नहीं है। उनके घर भोजन के रूप में प्रसादी पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की गई है। प्रतिदिन सुबह और शाम का भोजन उनके घर पर नियमित रूप से पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसके लिए उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना पड़ेगा। यह व्यवस्था सोमवार (आज) से शुरू की गई है।
बतानी होगी परिवार के सदस्यों की संख्या
जिन लोगों को भोजन की आवश्यकता होगी उन्हें अपनी कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट दिए गए व्हाट्एस नंबर पर भेजनी होगी। उसके बाद परिवार में सदस्यों की संख्या अंकित करनी होगी। उसी के हिसाब से भोजन के पैकेट भेजे जाएंगे। भोजन प्राप्त करने के लिए सुबह 9 से 10 बजे तक आॅर्डर करना होगा जिन्हें दोपहर एक से दो बजे तक भोजन के पैकेट प्राप्त हो जाएंगे। शाम के भोजन के लिए 3 से 4 बजे तक आॅर्डर करना होगा। उन्हें 7 से 8 बजे तक भोजन प्राप्त होगा।
इन नंबरों पर करें मैसेज
अमित गुप्ता 8057878971
उल्लास गर्ग 9837145845
संजय कुशवाह 9259955393
विकास पालीवाल 8477875000
निशांत भटनागर 6398984219

Hindi News / Firozabad / इस जिले में कोरोना पीड़ितों के घर खाने की होम डिलीवरी करेंगे भाजपाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.