भाजपा प्रत्याशी हर्षिता सिंह
पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। शनिवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। भाजपा के जिला प्रभारी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें— राष्ट्रपति की एक झलक पाने को आउटर पर तपती धूप में खड़े रहे लोग, फिर भी मिली निराशा जीत का किया दावाबीजेपी के जिला प्रभारी दयाशंकर ने पार्टी कार्यालय पर वार्ता में बताया कि पार्टी हाईकमान की ओर से मुझे प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री जयवीर सिंह की पुत्रवधु हर्षिता सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है। जिले में मेयर के पद पर पहली महिला के रूप में नूतन राठौर हैं और अब आने वाले समय में अध्यक्ष की कुर्सी पर हर्षिता सिंह को बिठाने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में बिजली नहीं मिलती थी और अब बिजली मिल रही है। अधिकारियों की मनमानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि विरोधी इस सरकार में परेशान हैं।
यह भी पढ़ें— फिरोजाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, महिला समेत दो घायल भाजपा को मिल रहा समर्थनभाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की भावना से काम करने वाली है। भाजपा की विचारधारा से हर व्यक्ति प्रभावित है। उन्होंने कहा कि सिरसागंज विधायक जो कभी सपा के थे और अब प्रसपा के हैं उन्होंने भी भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के छह और हरिओम यादव के 6 वोट हमारे साथ हैं। बाकी वोट मिलाकर कुल 21 सदस्य हमारे संपर्क में हैं। जिले में 26 जून को नामांकन और तीन जुलाई को वोटिंग होगी। उसी दिन शाम को काउंटिंग कराई जाएगी। जिले में 33 जिला पंचायत सदस्य हैं। ऐसे में जीतने के लिए 18 सदस्यों की आवश्यकता होगी। वार्ता में मेयर नूतन राठौर, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, विधायक मनीष असीजा, रामगोपाल पप्पू लोधी, डॉ. मुकेश वर्मा, मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।