फिरोजाबाद

बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

— थाना रामगढ़ क्षेत्र के बाईपास चनौरा पुल पर फौजी दंपति से की थी बाइक की लूट।

फिरोजाबादJun 11, 2021 / 05:47 pm

arun rawat

पुलिस हिरासत में बाइक चोरी करने वाले तीनों आरोपी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर और रामगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को दबोच लिया। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और छीने गए 1900 रुपये भी हुए बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें—

फर्जी आरटीओ बनकर हाईवे पर कर रहे थे चेकिंग पुलिस ने तीन लोगों से किए 45 हजार बरामद

फौजी दंपति से लूटी थी बाइक
जानकारी देते हुए एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि 8 जून को सुनील नामक एक युवक की बाइक को दो बाइकों पर आए 6 बदमाशों ने छीन लिया था। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस चौकन्नी हो गई और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने एक अमन नामक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, उसने बाइक चोरी की घटनाओं को स्वीकारते हुए अपने दो साथी मोनू और दलवीर को भी पकड़वाने में मदद की। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इनमें से एक बाइक अपाचे एत्मादपुर से और दूसरी बाइक रिफाइनरी से चोरी हुई थी। वहीं इनके पास से एक राह चलते युवक से छीन गए 1900 रुपये बरामद किये हैं। इनके 3 साथी अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में उन्होंने फौजी दंपति से बाइक लूट ली थी। इनके तीन साथी लोकेन्द्र, विपिन और टीटू अभी फरार हैं। उनकी पुलिस तलाश कर रही है। वही बदमाशों को पकड़ने वाली रसूलपुर और रामगढ़ पुलिस को एसएसपी द्वारा 10 हज़ार की पुरस्कृत राशि दी गई है

Hindi News / Firozabad / बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.