पुलिस चौकी पर शिकायत करने पहुंचे पीड़ित युवक
पत्रिका न्यूज नेटवर्कफिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हथियारबंद बदमाशों ने दो सवारों को लूट लिया। तमंचे की बट मारकर बाइक स्वामी को घायल कर दिया और फिर फायरिंग कर बाइक लूटकर ले गए। पीड़ित ने राजा का ताल पुलिस चौकी पर तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें— सुहागनगरी में इलाज को भटकते रहे मरीज, नारेबाजी करते रहे डॉक्टर और स्टाफ यह था मामला थाना टूंडला क्षेत्र के गांव कुतुकपुर जारखी निवासी लाल बहादुर पुत्र महाराज सिंह और विष्णु पुत्र प्रेमशंकर फीरोजाबाद के किराना फैक्ट्री स्टेशन रोड पर काम करते हैं। रविवार सुबह करीब पांच बजे वह दोनों स्प्लेंडर बाइक द्वारा फैक्ट्री से घर वापस लौट रहे थे। तभी राजा का ताल पुलिस चौकी के पास से एक सफेद रंग की अपाचे पर दो बदमाश उनके पीछे लग गए। वह उनकी मंशा को भांप नहीं सके।
यह भी पढ़ें— रात्रि के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, ग्रामीणों ने पहुंचा दिया अस्पताल हाइवे का मामलाउसायनी स्थित सैयद के सामने पहुंचते ही अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उन्हें रोक लिया और बाइक छींनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने लाल बहादुर के सिर में पीछे से तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। हवाई फायरिंग करते हुए बाइक छींन ली और वह फरार हो गए। पीड़ित ने राजा का ताल पुलिस चौकी पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद लोगों में हड़कंप है। इस मामले में इंस्पेक्टर टूंडला केडी शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर बदमाशों की तलाश कराई जा रही है। घायल का मेडिकल कराया गया है।