गुरुवार को करवाचौथ के दिन फिरोजाबाद के जसराना क्षेत्र स्थित पाढ़म में किन्हीं असामाजिक तत्वों ने इबादतगाह में तोड़फोड़ कर दी। जानकारी होने पर समुदाय विशेष में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे लोग रोष में आ गए लेकिन पुलिस-प्रशासन ने स्थिति को संभाला और समुदाय विशेष को आश्वासन देकर शांत किया। जसराना इंस्पेक्टर गिरीशचंद्र ने बताया कि गुरुवार सुबह एक इबादतगाह के दरवाजे पर लगे मेहराब को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था। इसकी सूचना जब लोगों को हुई तो वे एकत्रित होकर मौके पहुंच गए। जब देखा तो मेहराब टूटा था। समाज के लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया था। पाढ़म की प्रधान के पति शैलेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। सभी ने समुदाय विशेष के लोगों को आश्वासन दिलाया कि इबादतगाह की दीवार को दोबारा लगाया जाएगा।
एसडीएम जसराना ने मौके पर पहुंचकर वहां दीवार लगवाने का काम शुरू कराया। इसके बाद समुदाय विशेष के लोग शांत हुए। लेकिन, कस्बे में त्योहार को लेकर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। सुरक्षा के लिए वहां पुलिस की तैनाती की गई है। घटना को लेकर पुलिस फोर्स सतर्क हो गया है।