उसने बताया कि गांव के ही भूपेन्द्र, अजय, दीनदयाल, अन्शुल, नीरज से उसका जमीनी विवाद चल रहा है। इस मामले में वह और उसके दो भाई जेल जा चुके हैं। पत्नी को साथ लेकर उसने यह सारा षड़यंत्र रचा था। वह अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहा था। पुलिस ने भूप सिंह के अलावा षड़यंत्र में शामिल उसके भाई नौबत और पत्नी चन्द्रवती को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।