जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने बताया कि शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े को लेकर एसआईटी लंबे समय से जांच कर रही है। टीम कई बार फिरोजाबाद आकर जांच पड़ताल कर चुकी है। जिन लोगों की डिग्री फर्जी पाई गई थीं। उन 22 लोगों को नोटिस भेजे गए थे। तीन बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। शासन को इसकी जानकारी भेजी गई थी। शासन के निर्देशानुसार 22 शिक्षकों की सेवाओं को समाप्त कर दिया गया।
बीएसए ने बताया कि 22 शिक्षकों को बर्खास्त करने के साथ ही अभी जनपद के 163 शिक्षकों के कागजों की जांच चल रही है। यदि इन शिक्षकों की डिग्री भी फर्जी मिलीं तो इनकी सेवाएं समाप्त कर अभी तक ली गई धनराशि को वापस लेने की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने कहा शक के घेरे में आये शिक्षकों की डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के नाम से फ़र्ज़ी बीएड की डिग्री एवं मार्कशीट मिलने पर कार्यवाही की गई है।