फाइनेंस

फ्री में होगा Coronavirus का इलाज, जानें आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई

free corona treatment
सरकार की आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) का हिस्सा है तो कोरोना का इलाज आप फ्री ( free of Cost Corona Treatment ) में करवा सकते हैं।
online पता कर सकते हैं अपनी Eligibility

Jul 10, 2020 / 11:19 am

Pragati Bajpai

free corona treatment

नई दिल्ली : कोरोनावायरस ( coronavirus ) यानि COVID-19 का कहर पूरे चरम पर है। देश में लगातार इसके मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर इसके इलाज का खर्च ( Coronavirus treatment ) भी काफी मंहगा होता है जिसकी वजह से लोगों में इस बीमारी के लिए काफी डर बना हुआ है। लेकिन अगर आप सरकार की आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) का हिस्सा है तो कोरोना का इलाज आप फ्री ( free of Cost Corona Treatment ) में करवा सकते हैं।

चीन पर निर्भर इन Startups को लगा झटका, फंड जुटाने में हो रही है समस्या

दरअसल मोदी सरकार ( modi Govt ) द्वारा चलाई जा रही Ayushman Bharat योजना के तहत 5 लाख तक के इलाज की फ्री में व्यवस्था की जाती है। इस योजना का फायदा हासिल करने वालों को ई-कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड के जरिए कैशलेस सर्विस का आसानी से लाभ उठा सकते हैं, लेकिन इस योजना का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपका नाम इस योजना में शामिल होगा। अगर आप भी इस स्कीम के तहत अपना एनरोल करना चाहते हैं तो इसका क्या प्रोसेस है वो हम आपको बता रहे हैं।

ये है पूरा प्रोसेस- आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat ) के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/ पर विजिट करना होगा। साइट पर आपको Am I Eligible का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। जिसमें मांगी गई पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। पूरी जानकारी देने के बाद आपके मोबाइल में एक OTP आएगा। ओटीपी सब्मिट कर आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा।

इसके बाद आपको कुछ कैटेगरी नजर आएंगी। अपने हिसाब से कैटेगरी पर क्लिक करें। इसमें आपका नाम, HHD नंबर, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के ऑप्शन होंगे। इस तरह आप जान पाएंगे कि आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में नाम शामिल है या नहीं।

अगर आप ऑनलाइन नहीं करना चाहते तो आप 14555 और 1800-111-565 पर कॉल करके पता कर सकते हैं।

Hindi News / Business / Finance / फ्री में होगा Coronavirus का इलाज, जानें आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.