प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दुनिया के अमीरों की नज़रें इस शहर पर
अमीर लोग अलग-अलग देशों में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। ऐसे में वो देखते हैं कि किस देश में और किस शहर में प्रॉपर्टी खरींदना अच्छा रहेगा। वर्तमान ट्रेंड पर गौर किया जाए, तो दुनियाभर के अमीरों की प्रॉपर्टी में निवेश के लिए एक शहर पर नज़रें हैं। क्या आप अंदाजा लगा सकते है कि यह शहर कौनसा है? जवाब है दुबई।
20,600 करोड़ रुपये का हो सकता है निवेश
अनुमान लगाया जा रहा है कि दुनियाभर के अमीर इस साल दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए करीब 20,600 करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं। संयुक्त अरब अमीरात के रियल एस्टेट में 22% अमीर लगभग 82 करोड़ रुपए तक खर्च करने की तैयारी में हैं।
Twitter को हुआ ज़बरदस्त नुकसान, 7 महीने में वैल्यू हुई 66% कम
दुबई क्यों है दुनियाभर के अमीरों की पसंद?दुबई के इंफ्रास्ट्रक्चर पर गौर किया जाए, तो यह बेहतरीन क्वालिटी का माना जाता है। इसी वजह से दुनियाबाहर के अमीर प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दुबई को पसंद कर रहे हैं।
अपार्टमेंट से लेकर विला तक की खरीद
रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने में इंट्रेस्ट रखने वाले लोग इस साल दुबई में अपार्टमेंट से लेकर विला खरीदना पसंद करेंगे।