फाइनेंस

केंद्र की Svanidhi Scheme के तहत यूपी के स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा 10000 का लोन, सरकार ने शुरू किया काम

यूपी सरकार ने शुरू की पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM Street Vendor Aatmanirbhar Nidhi scheme)
रेहड़ी-पटरी वालों को दिया जाएगा 10 हजार का लोन
बिना गारंटी के दिया जाएगा लोन

Jun 09, 2020 / 03:50 pm

Pragati Bajpai

pm

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ( union govt ) ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रेहड़ी- पटरी वालों की मदद के लिए PM Svanidhi Scheme को लॉन्च किया गया है। इस स्कीम के तहत कोरोनावायरस और लॉकडाउन की वजह से अपना कारोबार खो चुके लोगों की मदद के लिए सरकार ने ऋण देने का फैसला किया है। रेहड़ी पटरी वालों की मदद के लिए लाई गई इस स्कीम को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM Street Vendor Aatmanirbhar Nidhi scheme) नाम दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ( yogi govt ) ने इस योजना पर काम शुरू भी कर दिया है। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा है कि शहरी पटरी दुकानदारों को 10 हजार रुपये का कर्ज एक साल के लिए दिया जाएगा। वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए इस स्कीम की शुरूआतकी गई है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि जुलाई से इस योजना के तहत लाभ प्राप्तकर्ता फल-सब्जीऔर रेहड़ी लगाकर दूसरे सामान बेचने वालों को एक साल के लिए लोन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को रिटायरमेंट पर मिलेगा सालाना 36000 रूपए, जानें पूरी खबर

3 लाख लोगों की हो चुकी है पहचान- सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश में अब तक तीन लाख स्ट्रीट वेंडर्स ( रेहड़ी-पटरी वालों की पहचान हो चुकी है। केंद्र की मोदी सरकार ( modi govt ) का मानना है कि इस योजना के लागू होने से लगभग 50 लाख लोगों को फायदा मिलेगा।

PM Svanidhi Scheme के तहत कितना मिलेगा कर्ज- PM Svanidhi Scheme स्कीम के तहत सड़क किनारे रेहड़ी ( loan to street vendors ) लगाकर काम करने वाले लोगों को 10000 रूपए का कर्ज बना गारंटी के दिया जाएगा। 1 साल के लिए ये कर्ज दिया जाएगा और इस किस्तों में वापस करना होगा । सरकार ने इस स्कीम के लिए 5000 करोड़ रूपए की राशि को मंजूरी दी है। इसके साथ ही इसकी शर्तों को भी बेहद आसान रखा गया है।

डेयरी किसानों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, डेढ़ करोड़ किसानों को होगा फायदा

स्कीम के फायदे- इस स्कीम के तहत टाइम पर कर्ज वापस करने पर कर्ज लेने वाले ( loan to street vendors ) को ब्याज पर 7 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। इसके साथ ही डिजीटल ट्रांजेक्शन करने पर कैशबेक भी दिया जाएगा।

Hindi News / Business / Finance / केंद्र की Svanidhi Scheme के तहत यूपी के स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा 10000 का लोन, सरकार ने शुरू किया काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.