फाइनेंस

दूसरे बैंक के एटीएम से रुपया निकाला होगा सस्ता, इतना कम होने जा रहा है ट्रांजेक्शन चार्ज

एटीएम चार्ज कमेटी की ओर से तैयार की अपनी रिपोर्ट
मौजूदा समय में 20 रुपए तक वसूला जाता है चार्ज

Jul 30, 2019 / 10:56 am

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( reserve bank of india ) अब दूसरे बैंक के एटीएम ( ATM ) से रुपया निकालने पर लगने वाला ट्रांजेक्शन चार्ज ( transaction charge ) कम करने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो एटीएम चार्ज ( ATM Charge ) की समीक्षा कमेटी की ओर से अपनी अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिसमें ट्रांजेक्शन चार्ज को कम करने की बात कही गई है। कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट आरबीआई ( rbi ) को सौंप देगी।

यह भी पढ़ेंः- Share Market Opening: सेंसेक्स में 150 अंकों की बढ़त, निफ्टी 11236 अंकों पर

सस्ता होगा ट्रांजेक्शन चार्ज
सूत्रों की मानें तो सरकार एनईएफटी और आरअीजीएस की तरह एटीएम चार्ज को पूरी तरह से खत्म करने की नहीं जा रही है। बल्कि ट्रांजेक्शन चार्ज को सस्ता करेगी। ताकि लोगों की जेब पर ज्यादा भार न पड़े। जानकारी के अनुसार कमेटी की ओर से इस आधार पर इंटरचेंज फीस स्ट्रक्चर की समीक्षा की है कि पिछले कुछ से एटीएम का इस्तेमाल कितना बढ़ा है। इंटरचेंज फीस स्ट्रक्चर से ही तय किया जाता है कि दूसरे बैंक का एटीएम यूज करने पर कितना चार्ज चुकाना है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: करीब एक हफ्ते में 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन कटौती

तय सीमा के बाद ही लगता है चार्ज
आपको बता दें कि दूसरे बैंक के एटीएम से रुपया आप एक तय सीमा में ही निकाल सकते हैं। सीमा खत्म होने के बाद आपको चार्ज देना पड़ता है। प्रत्येक बैंक की ओर से अपना अलग से स्ट्रक्चर तय किया हुआ है। कुछ प्राइवेट तीन ट्रांजेक्शंस तक चार्ज नहीं वसूलते हैं तो कुछ की संख्या पांच है। उसके बाद प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपए की वसूली की जाती है। एसबीआई में छह बड़े मेट्रो शहरों में महीने के तीन ट्रांजैक्शन मुफ्त होते हैं।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Finance / दूसरे बैंक के एटीएम से रुपया निकाला होगा सस्ता, इतना कम होने जा रहा है ट्रांजेक्शन चार्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.