चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि बैंकों में HOME LOAN पर कितना ब्याज ( INTEREST RATE ON HOME LOAN ) लिया जा रहा है।
बैंक ( BANK ) | ब्याज दरें ( INTEREST RATE ) |
Punjab National Bank | 6.70-7.40 |
State Bank of India | 7.35-8.25 |
HDFC Bank | 7.50-8.50 |
ICICI Bank |
ये तो हुई रेट्स की बाते अब आपको बताते हैं कि कैसे होम लोन लेते वक्त कुछ बातों का ध्यान रख आप आसानी से बिना बोझ महसूस किये कर्ज निपटा सकते हैं।
लॉंग टर्म के लिए लें लोन-
जब आप लॉन्ग टर्म के लिए लोन लेते हैं तो आपको न सिर्फ चुकाने में सहूलियत होती है बल्कि लोन पाने की योग्यता को बढ़ा देता है। दरअसल लोन लॉंग टर्म के लिए लेने पर इसकी किश्तें हल्की यानि कम पैसों की बनती हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित हो जाता है कि ग्राहक समय पर लोन चुका सकता है।
जल्दी कर्ज चुकाने के लिए करें ये काम-
सैलेरी पाने वाले लोगों की सैलरी साल में एक बार बढ़ती है। इसलिए अपनी EMI राशि को धीरे-धीरे बढ़ाएं। अगर आप हर साल अपनी ईएमआई राशि बढ़ाते हैं तो लोन पीरियड अपने आप कम हो जाएगा और आप वक्त से पहले कर्ज से मुक्त हो जाएंगे।