फाइनेंस

HOME LOAN लेने का प्लान कर रहे हैं तो याद रखें ये बातें, बैंकों के रेट भी करें कंपेयर

HOME LOAN लेते वक्त ध्यान रखें ये बाते
लॉन्ग टर्म के लिए लोन लेना होता है समझदारी

Jun 09, 2020 / 08:19 pm

Pragati Bajpai

HOME LOAN 

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल लोन लेना सस्ता हो गया है । दरअसल ब्याज दरें ( INTEREST RATE ) कम हो जाने की वजह से लोन पर पड़ने वाली दरें भी सस्ती हो गई है। ऐसे में कोरोना घर खरीदने वालों के लिए एक वसर बन गया है यानि अगर आप घर खरीदना चाहते हैं तो ये मौका है आपके लिए अपना खुद का आशियाना बनाने का ।

चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि बैंकों में HOME LOAN पर कितना ब्याज ( INTEREST RATE ON HOME LOAN ) लिया जा रहा है।

बैंक ( BANK )ब्याज दरें ( INTEREST RATE )
Punjab National Bank6.70-7.40
State Bank of India7.35-8.25
HDFC Bank7.50-8.50
ICICI Bank
7.70-8.80Union Bank Of India6.70-7.10Bank Of Baroda6.85- 9. 10Central Bank Of India6.85- 9.05

ये तो हुई रेट्स की बाते अब आपको बताते हैं कि कैसे होम लोन लेते वक्त कुछ बातों का ध्यान रख आप आसानी से बिना बोझ महसूस किये कर्ज निपटा सकते हैं।

सिर्फ 5 फीसदी कंपनियां करेंगी हायरिंग, जानें किन सेक्टर्स में मिलेगी नौकरी

लॉंग टर्म के लिए लें लोन-

जब आप लॉन्ग टर्म के लिए लोन लेते हैं तो आपको न सिर्फ चुकाने में सहूलियत होती है बल्कि लोन पाने की योग्यता को बढ़ा देता है। दरअसल लोन लॉंग टर्म के लिए लेने पर इसकी किश्तें हल्की यानि कम पैसों की बनती हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित हो जाता है कि ग्राहक समय पर लोन चुका सकता है।

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को रिटायरमेंट पर मिलेगा सालाना 36000 रूपए, जानें पूरी खबर

जल्दी कर्ज चुकाने के लिए करें ये काम-

सैलेरी पाने वाले लोगों की सैलरी साल में एक बार बढ़ती है। इसलिए अपनी EMI राशि को धीरे-धीरे बढ़ाएं। अगर आप हर साल अपनी ईएमआई राशि बढ़ाते हैं तो लोन पीरियड अपने आप कम हो जाएगा और आप वक्त से पहले कर्ज से मुक्त हो जाएंगे।

Hindi News / Business / Finance / HOME LOAN लेने का प्लान कर रहे हैं तो याद रखें ये बातें, बैंकों के रेट भी करें कंपेयर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.