ब्याज के अलावा कई सुविधाएं
पोस्ट ऑफिस में एफडी कराने पर आपको ब्याज के अलावा कई सुविधाएं भी मिलती हैं। इसमें आपको रिटर्न के साथ-साथ सरकारी गारंटी भी मिलेगी। इसमें तिमाही आधार पर ब्याज की सुविधा मिलती है। यहां पर एफडी कराना भी काफी आसान है। पोस्ट ऑफिस में 1,2, 3, 5 साल के लिए एफडी करा सकते हैं।
वरिष्ठ नागरिकों को 7 प्राइवेट बैंक FD पर दे रहे हैं 6 से 7% का रिटर्न
FD पर मिलता है अच्छा ब्याज
बैंकों की तुलना में पोस्ट ऑफिस अच्छा ब्याज देता है। डाक घर में 7 दिन से एक साल की FD पर 5.50 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। एक साल 1 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर भी इतना ही ब्याज मिलता है। इसके अलावा 3 साल तक की FD पर 5.50 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है। वहीं, 3 साल से 5 साल तक की FD पर 6.70 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
SIP Calculator: हर महीने जमा करें 1000 रुपए, घर बैठे मिलेंगे 2 करोड से ज्यादा
फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदें
— भारत सरकार आपको डाकघर में फिक्स्ड डिपॉजिट पर गारंटी देती है।
— निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित होता है।
— आप एक से अधिक FD में निवेश कर सकते हैं।
— FD अकाउंट ज्वाइंट भी हो सकता है।
— आप FD को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
— पांच साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर आपको आईटीआर (ITR) फाइल करते वक्त टैक्स में छूट मिलेगी।
— इसमें FD ऑफलाइन (नकद, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग) तरीकों से की जा सकती है।