कोटक महिंद्रा बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक है। यह बैंक 390 दिन से 23 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दे रहा है। 23 महीने से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 6.10 प्रतिशत मिलता है। 2 से 10 साल की एफडी पर 6 परसेंट और 23 महीने से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 6.10 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है। 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 6 फीसदी, 3 साल से अधिक लेकिन 4 साल से कम की एफडी पर 6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। नई दरें 6 सितंबर, 2022 से लागू हो गई है।
सिटी यूनियन बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक अपने जनरल ग्राहकों को 4 से 6 परसेंट तक ब्याज दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 4 से 6.25 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। बैंक ने नई दरें 1 सितंबर, 2022 से लागू कर दी है। 400 दिन की एफडी पर 5.60 फीसदी, 700 दिन की एफडी पर 5.75 प्रतिशत, 3 साल से अधिक और 10 साल से कम की एफडी पर 5.60 परसेंट और टैक्स सेवर एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दे रहा है।
Home Loan Rates: SBI, BOB, PNB सहित ये बैंक दे रहे हैं सस्ता होम लोन, जानें कितना है इंटरेस्ट
एफडी की ब्याज दरे बढ़ाने वाले बैंकों में करूर वैश्य बैंक का नाम भी शामिल है। यह बैंक 7 से 30 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 31 दिन से 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.25 फीसदी, 46 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर भी 5.25 फीसद ब्याज दे रहा है। इसी तरह करूर वैश्य बैंक 91 से 120 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर भी 5.25 प्रतिशत मिल रहा है।
Loan App : लोन देने वाला ऐप असली है या नकली, इन आसान तरीके से लगाए पता
कर्नाटक बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज की नई दर 6.20 प्रतिशत हैं, वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 6.60 फीसदी दर है। एक साल की एफडी पर 5.20 फीसदी, एक साल से अधिक और 2 साल से कम 5.50 परसेंट, 2 से लेकर 5 साल की एफडी पर 5.65 परसेंट, 5 साल से अधिक और 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.70 परसेंट ब्याज मिलेगा। बैंक ने यह नई दरें 1 सितंबर, 2022 से लागू कर दी है।