scriptTax Saving Tips : HRA और NPS के जरिए करें लाखों रुपये की टैक्स बचत, जानिए कैसे | Tax Saving Tips : HRA and NPS can save tax of 2.27 lakh know how | Patrika News
फाइनेंस

Tax Saving Tips : HRA और NPS के जरिए करें लाखों रुपये की टैक्स बचत, जानिए कैसे

Tax Saving Tips : बेहतर प्लानिंग के जरिए नौकरीपेशा लोग सालाना लाखों रुपए की टैक्ट बचत कर सकते है। इनकम टैक्स के कई नियमों में टैक्स डिडक्शन की सुविधा है। इनमें धारा 80 सी नौकरीपेशा लोगों में सबसे ज्यादा प्रचलित है। आप एचआरए, एनपीएस और हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए 2 लाख रुपए से ज्यादा का टैक्स बचा सकते है।
 

Jul 24, 2022 / 02:29 pm

Shaitan Prajapat

Tax Saving Tips

Tax Saving Tips

Tax Saving Tips : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2022 है। अगर आप टैक्स के दायरे में आते हैं तो जल्दी ही अपना टैक्स फाइल करें। अक्सर लोग कहते हैं कि उनकी कमाई सालाना 5 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा है, फिर भी उन्हें आयकर देना पड़ जाता है। रिटर्न फाइल करने के अंतिम में लोग टैक्स बचाने के लिए जोड़ तोड़ करते है। हालांकि कुछ लोग इसकी पहले ही गणना कर लेते है। अगर आप भी टैक्स बचाने का विचार कर रहे है तो यह आपके लिए बहुत उपयोग साबित हो सकती है। आप एचआरए, एनपीएस और हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए 2 लाख रुपए से ज्यादा का टैक्स बचा सकते है। आइए जानते है क्या।

एचआरए के जरिए बचा सकते है टैक्स
अगर आप अपने माता.पिता के साथ अपने दादा के घर में रहते हैं। आप किराया नहीं देते है। अगर आप दादा को प्रति माह 43,000 रुपये का किराया दें तो उसका पूरा एचआरए टैक्स फ्री हो जाएगा। इससे 1.34 लाख रुपए की बचत हो सकती है। वहीं आपके दादा पर 30 फीसदी मानक कटौती के बाद किराए के रूप में मिलने वाले 5.16 लाख रुपये के लिए कर लग जाएगा। उनको एनपीएस के तहत छूट मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेन में चाय, नाश्ता हुआ सस्ता, रेलवे ने हटाया सर्विस चार्ज




एनपीएस में 10 प्रतिशत की छूट
धारा 80 सीसीडी के तहत एनपीएस में रखे गए मूल वेतन का 10 प्रतिशत तक टैक्स फ्री होता है। कंपनी हर महीने एनपीएस में 7,169 रुपये या मूल वेतन का 10 प्रतिशत डालती है। इसका टैक्स करीब 27,000 रुपये कम हो जाएगा। आप एनपीएस में 50,000 रुपये का निवेश करके 15,600 रुपये आराम से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

कोरोना के बाद अब महंगाई की मार, सात करोड़ लोग होंगे गरीब, IMF ने दी ये चेतावनी



टैक्स फ्री सुविधाओं का लें लाभ
आप कंपनी से मिलने वाले सुविधाआं का भी टैक्स फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। जैसे फूड कूपन, एलटीए और गैजेट अलाउंस इन सभी खर्च को वर्क फ्रॉम होम में शामिल कर टैक्स छूट पा सकते है। अगर आपको 22,000 रुपये का फूड कूपन, 60,000 रुपये का एलटीए और 60,000 का गैजेट अलाउंस मिलता है तो सालाना टैक्स 42,500 रुपये तक आराम से बचा सकते है।

Hindi News / Business / Finance / Tax Saving Tips : HRA और NPS के जरिए करें लाखों रुपये की टैक्स बचत, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो