4 करोड़ की मालकिन थीं शीला दीक्षित
आपको बता दें कि शीला दीक्षित वर्तमान में दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष थीं। शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। उनके नेतृत्व में लगातार तीन बार कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनाई। वह सबसे लंबे समय (15 साल) तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2019 में घोषित की गई संपत्ति के मुताबिक शीला दीक्षित के पास 4 करोड़ 92 लाख रुपए की कुल संपत्ति है, जिसमें से उनके पास सिर्फ 25,000 रुपए का कैश है।
ये भी पढ़ें: OYO में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएंगे रितेश अग्रवाल, 14 हजार करोड़ के शेयर बायबैक करने की तैयारी
43 लाख का किया था निवेश
आपको बता दें कि शीला दीक्षित ने निवेश करोड़ों रुपए का निवेश किया था, जिसमें से उन्होंने 2 करोड़ रुपए के बॉन्ड्स और शेयर्स में पैसा लगा रखा था। इसके अलावा उनके पास 11 लाख रुपए का कैश डिपॉजिट भी था। पोस्टल सेविंग्स की बात करें तो उन्होंने एनएसएस में 43 लाख रुपए का निवेश कर रखा था। शीला दीक्षित ने अपने जीवन में निवेश पर काफी फोकस किया। उनके पास रिलायंस, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, हीरो मोटो कॉर्प और एचडीएफसी बैंक के शेयर्स थे।
8 लाख रुपए का तक का था पर्सनल लोन
पर्सनल लोन की अगर बात करें तो शीला दीक्षित के पास लगभग 8 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन है। जेकि बैंक के द्वारा लिया गया है। वहीं, इसके अलावा पास सिर्फ 25 हजार रुपए तक का कैश था। वहीं उन्होंने दो एफडी अकाउंट भी खुलवाए हुए थे और उनके पास एक सेविंग्स अकाउंट भी था।
ये भी पढ़ें: लगातार 11वें साल भी मुकेश अंबानी ने नहीं बढ़ाया अपना वेतन, फिर भी पत्नी नीता अंबानी से इतनी अधिक है सैलरी
ज्वैलरी की शौकीन थीं शीला दीक्षित
2019 के एफिडेविट के हिसाब से शीला दीक्षित को ज्वैलरी का काफी शौक था। उन्होंने लगभग 10 लाख रुपए तक की ज्वैलरी ले रखी थी। उनके पास लगभग 50 ग्राम सोना था। इसके अलावा उन्होंने सोने में निवेश भी कर रखा था। शीला दीक्षित को शुरू से ही ज्वैलरी का काफी शौक रहा है।
लगभग 2 करोड़ के घर की मालकिन थीं शीला दीक्षित
अगर शीला दीक्षित के घर की बात करें तो दिल्ली में उनके पास एक बड़ा घर है, जिसकी आज के समय में कीमत एक करोड़ अट्ठासी लाख से भी ज्यादा की है। उनके पास किसी भी तरह की नॉन एग्रीकल्चर लैंड नहीं है। इसके अलावा उनके पास किसी भी तरह की कॉर्पोरेट लैंड भी नहीं है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App