फाइनेंस

इलाहाबाद बैंक में हफ्ते भर में सामने आई दूसरी धोखाधड़ी, 688 करोड़ रुपए का लगा चूना

Allahabad Bank ने जानकारी देते हुए बताया है कि SELM ने उसके बाद 688.27 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। उससे पहले Bhushan Steel Case में बैंक के साथ 1,774.82 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हो चुकी है।

Jul 19, 2019 / 08:05 am

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। इलाहाबाद बैंक ( Allahabad Bank ) के संचालन पर एक प्रमुख घटनाक्रम के बाद गंभीर सवाल उठने लगे हैं। सरकारी बैंक से हफ्ते भर में दूसरी बार धोखाधड़ी से धन प्राप्त किए जाने की सूचना है। भूषण स्टील केस ( Bhushan Steel Case) के बाद एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग लिमिटेड ( sel manufacturing ) ने बैंक से 688.27 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। अपको बता दें कि इस मामले से पहले इलाहाबाद बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज ( Stock exchange ) को भूषण पॉवर एंड स्टील लिमिटेड से 1,774.82 करोड़ रुपए के धोखे के बारे में जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ेंः- IMF Report: भारत में चालू खाते का घाटा 2018-19 में बढ़कर 68 अरब डॉलर हुआ

बैंक ने दी जानकारी
बैंक ने जानकारी देते हुए कहा कि हम सूचित करते हैं कि एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग लिमिटेड (एसईएलएम) का 688.27 करोड़ रुपए बकाया है, जिसके लिए एनसीएलटी की प्रक्रिया प्रगति पर है। इसे धोखाधड़ी घोषित किया गया है और इसकी सूचना आरबीआई को दी गई है।” बैंक ने यह जानकारी नियामकीय दाखिले में दिया।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिर, आज इतने चुकाने होंगे दाम

भूषण स्टील भी कर चुका है धोखाधड़ी
पिछले हफ्ते इलाहाबाद बैंक ने जानकारी देते हुए बताया था कि भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड कंपनी द्वारा बैंक के साथ करीब 1,775 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी की है। कंपनी और इसके निदेशकों के खिलाफ फोरेंसिक ऑडिट जांच के नतीजे और सीबीआई की एफआईआर के आधार पर इलाहाबाद बैंक ने आरबीआई को अपनी रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कहा था कि बैंकिंग सिस्टम के थ्रू फंड को इधर-उधर किया गया है। जिसके तहत 1,774.82 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है। इस संबंध में इलाहाबाद बैंक ने कहा कि भूषण स्टील कंपनी ने उसके फंड का दुरुपयोग किया और बहीखातों में गड़बड़ी दिखाई। ताकि कर्ज देने वाले बैंकों के समूह से पैसे जुटा सके।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Finance / इलाहाबाद बैंक में हफ्ते भर में सामने आई दूसरी धोखाधड़ी, 688 करोड़ रुपए का लगा चूना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.